भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हुए पूरे, हज़ारों लोगों की हुई थी मौत
दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदियों में से एक भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल पूरे हो चुके हैं। वर्ष 1984 में 2-3 दिसंबर की दरम्यानी रात को हुई इस घटना में यूनियन कार्बाइड के कारखाने से ज़हरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट लीक हुई थी जिससे 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और 5,00000 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।