भारत-अमेरिका के रिश्ते क्यों हैं अहम? अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन ने बताए 7 कारण
अरबपति भारतीय बिज़नेसमैन हर्ष गोयनका ने भारत-अमेरिका के बीच पार्टनरशिप की अहमियत के 7 कारण बताए हैं। उन्होंने बताया, "अमेरिका अब भी एकमात्र महाशक्ति है...भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है, भारत का अमेरिका संग $40 बिलियन का ट्रेड अधिशेष है...रक्षा/तकनीक/इनोवेशन में स्ट्रैटेजिक फायदा, संकटों में यूएस का समर्थन...दीर्घकालिक साझेदारी के लिए भरोसा...यह भारत के विकास/सुरक्षा/वैश्विक कद से जुड़ा है।"