भारत का PR कर हानिया समय बर्बाद कर रही हैं: दिलजीत संग फिल्म को लेकर पाक ऐक्ट्रेस
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस नादिया खान ने कहा है कि अभिनेत्री हानिया आमिर भारत के लिए पीआर कर अपना समय बर्बाद कर रही हैं। नादिया ने कहा, "सुना है दिलजीत दोसांझ के साथ हानिया जो फिल्म कर रही हैं उसको लेकर अभी से बैन की डिमांड हो रही है। पहले भी हमने ऐसा देखा है...इस नेटवर्किंग का कोई फायदा नहीं है।"