भारत के इन 3 गांवों में आज भी बोली जाती है संस्कृत भाषा
कर्नाटक में मत्तूर गांव और जेरुकोनहल्ली गांव के लोग आपस में संस्कृत भाषा में बातचीत करना पसंद करते हैं। दरअसल, मत्तूर गांव में शिक्षा का माध्यम संस्कृत भाषा ही है और जेरुकोनहल्ली गांव के लोग संस्कृत को अपनी मातृभाषा मानते हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के झिरी गांव में भी लोग संस्कृत भाषा में ही बातचीत करते हैं।