भारत के बड़े-बड़े रईसों को पीछे छोड़ने वाले इस राजसी महल की हैं ये शानदार खासियतें
राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा के ₹25,000 करोड़ के आलीशान महल 'लक्ष्मी विलास पैलेस' में रहती हैं। इस पैलेस में गोल्डन स्टोन की बाहरी सजावट, मल्टी-कलर मार्बल, कलाकृतियां और फाउंटेन मौजूद हैं। महल में दो बड़े आंगन, इनडोर टेनिस-बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल है। 1890 में बने इस महल की कीमत ₹25,000 करोड़ आंकी जाती है।