भारत के मैप जैसे लग रहे बेंगलुरु के गड्ढे की तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- 'राष्ट्रवादी गड्ढा'
बेंगलुरु में एक सड़क पर भारत के नक्शे जैसे गड्ढे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। कई X यूज़र्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और मज़ाक में इसे 'राष्ट्रवादी गड्ढा' कहना शुरू कर दिया। एक शख्स ने मज़ाक में लिखा, "यह कोई गड्ढा नहीं है। यह 'गारंटी' सरकार द्वारा पेटेंट कराई गई वर्षा जल संचयन तकनीक है।"