भारत को लेकर क्या सोचती है दुनिया? 24 देशों के सर्वे में बड़ा खुलासा, जानें कौन-कौन हैं खिलाफ
प्यू रिसर्च सर्वे 2025 में 24 देशों के लोगों से भारत के बारे में राय ली गई जिसमें 47% लोगों ने भारत को सकारात्मक रूप से देखा जबकि 38% की राय नकारात्मक रही। सबसे अधिक सकारात्मक राय यूके, जर्मनी, इटली, केन्या, जापान, इंडोनेशिया और इज़रायल की रही जबकि नकारात्मक राय ऑस्ट्रेलिया, तुर्किए, अमेरिका, ब्राज़ील, मेक्सिको और दक्षिण कोरिया की रही।