भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर विरोध तेज, पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार की भावुक अपील
दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप-2025 मैच को लेकर विरोध बढ़ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में अपने भाई को खो चुके सावन परमार ने कहा- "पहले मेरा भाई लौटाओ, फिर मैच खेलो।" उनकी मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, "अगर ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, तो पाकिस्तान से मैच क्यों?" पीड़ित परिवार आहत और गुस्से में है।