भारत में किस राज्य के पास है सबसे ज़्यादा चांदी का भंडार?
इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कुल चांदी भंडार और संसाधनों का 87% हिस्सा राजस्थान में मौजूद है। राजस्थान में चांदी की खदानों वाले प्रमुख क्षेत्रों में रामपुरा अगुचा (भीलवाड़ा), सिंदेसर खुर्द (राजसमंद), राजपुरा-दरीबा (उदयपुर), ज़ावर माइन्स (उदयपुर) आदि शामिल हैं। वहीं, चांदी के खदानों वाले अन्य राज्य झारखंड, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक हैं।