भारत में यूट्यूब ला रहा नया प्लान, एक सब्सक्रिप्शन पर दो लोग ले सकेंगे प्रीमियम सुविधा
यूट्यूब ने भारत में एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग शुरू की है जिसके तहत यूज़र्स अपने प्रीमियम या म्यूज़िक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत ₹219/माह है और इसके लिए दोनों सदस्यों की उम्र 13 साल या उससे अधिक होनी चाहिए और उनके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए।