भारत में हर चौथा शख्स है हाई BP का शिकार, क्यों साइलेंट किलर माना जाता है रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन?
मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण चंद्रा के मुताबिक, भारत में हर चौथा शख्स हाई बीपी से जूझ रहा है। बकौल चंद्रा, हाई बीपी के मरीज़ का दवा लेने के बावजूद अगर ब्लड प्रेशर 130/80-140/90 से नीचे न जाए तो उसे रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन कहते हैं और यह साइलेंट किलर है। ऐसे मरीज़ों में किडनी प्रॉब्लम/स्ट्रोक/हार्ट फेल होने का खतरा रहता है।