भारतीयों को स्थाई निवासी बनने का मौका दे रहा दुनिया का सबसे खुशहाल देश
दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड के स्थायी निवास (पीआर) के लिए भारतीय आवेदन कर सकते हैं। यहां उन्हें अनिश्चितकालीन कार्य और निवास अधिकार, पारिवारिक प्रायोजन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए फिनलैंड में कम-से-कम 4 वर्षों तक A परमिट पर निवास करना और इस दौरान कम-से-कम 2 वर्षों तक शारीरिक रूप से निवास करना अनिवार्य है।