भारतीय युवक की US में दर्दनाक मौत, ट्रक में धमाके से पिघल गया पूरा केबिन; शव तक नहीं मिला
अर्कांसस (अमेरिका) में सड़क हादसे में हरियाणा के 24-वर्षीय युवक अमित कुमार की मौत हो गई है। एक रिश्तेदार के मुताबिक, अमित के ट्रक को दूसरे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गया। उनके अनुसार, ट्रक में धमाके से कैबिन पूरी तरह जलकर पिघल गया और अमित का शव तक नहीं मिला।