भारतीय सेना के 821 जवानों को संयुक्त राष्ट्र पदक से किया गया सम्मानित
भारतीय सेना के 821 जवानों को लेबनान में शांति और स्थिरता बनाए रखने में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया है। सेना के अनुसार, मेडल डे परेड की परंपरा यूएन द्वारा उन शांति सैनिकों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई थी जिन्होंने किसी यूएन मिशन क्षेत्र में लगातार कम-से-कम 90-दिन सेवा की हो।