भगवान के बाद उनमें ही मानता हूं: अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट ने की ऐक्टर की तारीफ
अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने ऐक्टर संग काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद वह अमिताभ में ही मानते हैं व उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। बकौल सावंत, अगर ऐक्टर के लिए उन्हें जान भी देनी पड़े तो वह परवाह नहीं करेंगे।