भगवान जगन्नाथ से प्रेरित है OYO का लोगो, फाउंडर रितेश अग्रवाल ने दी थी जानकारी
ओयो के एक विज्ञापन 'भगवान हर जगह है और ओयो भी' को लेकर विवाद हो रहा है। ओयो के लोगो को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। कंपनी के फाउंडर-सीईओ रितेश अग्रवाल ने पहले बताया था कि लोगो का डिज़ाइन भगवान जगन्नाथ से प्रेरित है। लोगो में दो 'O' भगवान की आंखों को जबकि 'Y' नाक को दर्शाता है।