मैं अपनी पहली फिल्म से खुश हूं: 'नादानियां' को लेकर आलोचनाओं पर इब्राहिम अली खान
ऐक्टर इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' को मिली आलोचना पर कहा, "मैं अपनी पहली फिल्म से खुश हूं।" उन्होंने कहा है, "सोशल मीडिया नफरत से भरी दुनिया है...लोगों ने फिल्म को तोड़-मोड़कर पेश करने की कोशिश की।" बकौल इब्राहिम, एक लीड ऐक्टर के तौर पर उन्होंने जो काम किया उससे कहीं ज़्यादा करने की ज़रूरत है।