मैं मरते दम तक गोविंदा से प्यार करूंगी: इमोशनल-फिज़िकल चीटिंग के सवाल पर सुनीता आहूजा
ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने 'क्या ज़्यादा बुरा है फिज़िकल चीटिंग या इमोशनल चीटिंग' के सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "इमोशनल चीटिंग बहुत बुरी होती है।" सुनीता ने आगे कहा, "मैं बहुत इमोशनल हूं...मरते दम तक गोविंदा से प्यार करूंगी। कोई मुझे इमोशनल स्तर पर धोखा दे...चाहे वह पति हो या बच्चे तो दुख होता है।"