मुंबई में फिर शुरू होगी ‘आपली चिकित्सा योजना’, मिलेगी सस्ती जांच की सुविधा
मुंबई (महाराष्ट्र) में बीएमसी 1 अगस्त 2025 से ‘आपली चिकित्सा योजना’ फिर शुरू कर रही है। मुंबई के 100 स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहद कम दरों में खून जांच की सुविधा मिलेगी और रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर भेजी जाएगी। 15 अगस्त तक यह सेवा सभी BMC अस्पतालों में शुरू होगी। योजना का संचालन 'लाइफनिटी हेल्थ' करेगी।