मुंबई में बीच रास्ते में ठप हुई मोनो रेल, दमकल की मदद से यात्रियों को किया गया रेस्क्यू
मुंबई की मोनो रेल एंटॉप हिल के पास सोमवार को अचानक रुक गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। तकनीकी खराबी के कारण मोनो रेल में फंसे 17 यात्रियों को दमकल की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी मोनो रेल से उन्हें भेजा गया। महीनेभर में यह दूसरी बार है जब मोनो रेल बीच रास्ते में बंद हुई है।