मुंबई में शख्स ने किया 20 मिनट में पासपोर्ट रिन्यू होने का दावा, कहा-लगता है मैं स्वर्ग में हूं
मुंबई (महाराष्ट्र) के एक शख्स ने पासपोर्ट सेवा केंद्र के अनुभव को साझा करते हुए दावा किया है कि उसका पासपोर्ट केवल 20 मिनट में रिन्यू हो गया। शख्स ने X पर लिखा, "रिन्यूअल अपॉइंटमेंट का स्लॉट 9:15 बजे था। 9 बजे रिपोर्ट किया और 9:20 बजे केंद्र से बाहर आ गया...ऐसा लग रहा है जैसे मैं स्वर्ग में हूं!"