मंगेतर ने सेक्स के दौरान गला दबाकर की यूके में महिला की हत्या, कहा- उसने चोक करने को कहा था
कार्डिफ (यूके) में एक 44-वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मंगेतर की कथित तौर पर सेक्स के दौरान गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी का दावा है कि महिला ने उसे चोक करने को कहा था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, आरोपी कोकेन के नशे में था और 'बिंगो' में पैसे हारने से खराब मूड में था इसलिए उसने महिला की हत्या की।