मुगल बादशाह अकबर ने अपने समय में कराई थी जनगणना, 80% थी हिंदुओं की जनसंख्या
मुगल बादशाह अकबर ने अपने शासनकाल में जनगणना कराई थी और इसका विस्तृत आंकड़ा जुटाया था। हालांकि, उस समय इसके लिए खास प्रक्रिया निश्चित नहीं थी। 'एबीपी न्यूज़' ने 'आईन-ए-अकबरी' के हवाले से बताया कि 15वीं शताब्दी में मुगल साम्राज्य की स्थापना के समय हिंदुओं की जनसंख्या का अनुपात 80% से ज़्यादा जबकि मुसलमान 20% से भी कम थे।