मैनेजर ने ऑफिस में लगा दी फोन पर पाबंदी, खुद पर भारी पड़ गया नियम; फौरन वापस ली पॉलिसी
एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि उसकी कंपनी में मैनेजर ने ऑफिस में फोन पूरी तरह बैन कर दिया लेकिन जब सर्वर डाउन हुआ और उसने बार-बार कर्मचारियों को कॉल किया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। उसने बताया कि इसके बाद मैनेजर ने नया ईमेल भेजा जिसमें लिखा था कि अब कर्मचारी फोन डेस्क पर रख सकते हैं।