मिनीमैक्स ने लॉन्च किया AI मॉडल M2, गूगल जेमिनाई को छोड़ा पीछे
चीन की एआई स्टार्टअप मिनीमैक्स के नए M2 मॉडल ने आते ही हलचल मचा दी है। मिनीमैक्स M2 ने आर्टिफिशियल एनालिसिस के समग्र इंटेलिजेंस इंडेक्स पर शानदार स्कोर हासिल किया जिससे यह दुनिया के शीर्ष 5-मॉडलों में शामिल हो गया। इसने गूगल जेमिनाई 2.5 प्रो को पीछे छोड़ दिया जबकि OpenAI, एंथ्रोपिक और xAI के प्रमुख मॉडल्स से नीचे रहा।