म्यांमार की सेना ने 4 साल बाद हटाया आपातकाल
म्यांमार में तख्तापलट के ज़रिए सत्ता हासिल करने वाली सेना ने गुरुवार को 4-वर्ष से देश में लागू आपातकाल को हटा दिया। कमांडर-इन-चीफ और सैन्य जुंटा (सैन्य शासन) नेता मिन आंग ह्लाइंग ने 30-सदस्यीय संघीय सरकार के गठन की घोषणा की और अपने सहयोगी न्यो साव को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। म्यांमार में आखिरी बार आम चुनाव 2020 में हुए थे।