मैरी ब्रनको, फ्रेड रैम्सडेल और शिमोन साकागुची को मिला मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार
मैरी ब्रनको, फ्रेड रैम्सडेल और शिमोन साकागुची को फिज़ियोलॉजी या मेडिसिन के क्षेत्र में 2025 का नोबेल प्राइज़ दिया गया है। इन तीनों को यह पुरस्कार पेरीफेरल इम्यून टॉलरेंस से जुड़ी अभूतपूर्व खोज के लिए मिला है। नोबेल प्राइज़ की वेबसाइट के मुताबिक, तीनों लोगों को संयुक्त रूप से 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना की पुरस्कार राशि दी जाएगी।