मेरी मां जानती थीं कि मैं ऐक्ट्रेस बनूंगी, वह मुझे रेखा की ऐक्टिंग दिखाती थीं: राशा थडानी
ऐक्ट्रेस राशा थडानी ने बताया कि उनकी मां रवीना टंडन को पता था कि उनकी ऐक्टिंग में रुचि है। उन्होंने कहा, "मां...मुझे रेखा जी, सरोज खान जी और साधना जी की ऐक्टिंग दिखाती थीं और मुझे कुछ खास एक्सप्रेशन नोट करने के लिए कहती थीं।" राशा ने बताया कि इससे उन्हें 'उई अम्मा' गाने में ऐक्टिंग करने में मदद मिली।