मेरी वॉट्सऐप चैट्स लीक हुईं तो देश छोड़ना पड़ जाएगा: एक इंटरव्यू में करण जौहर
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं। बकौल करण, अगर ग्रुप के चैट्स लीक हुए तो उन्हें शहर व देश छोड़ना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा, "चैट्स बहुत कैंडिड होती हैं...माहौल के हिसाब से चुगलखोरी होती है...हर कोई बिना झिझक अपनी राय रखता है।"