मॉर्गन स्टेनली ने टेनिस स्टार शेल्टन की अपील के बाद उनकी बहन को विंबलडन के लिए दी छुट्टी
विंबलडन में हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स पर जीत के बाद अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बेन शेल्टन ने ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली से टूर्नामेंट में सपोर्ट को लेकर अपनी बहन के लिए अतिरिक्त छुट्टी देने की अपील की थी। बाद में उनकी बहन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि फर्म ने शेल्टन की अपील को मान लिया है।