मुस्कान व साहिल पेशी पर मिले, मुस्कान ने इशारों में बताई प्रेग्नेंट होने की बात; भावुक हुआ साहिल
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल मंगलवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी पर मिले। इस दौरान मुस्कान ने इशारों में अपने बॉयफ्रेंड साहिल को प्रेग्नेंट होने की बात बताई और साहिल यह सुनकर भावुक हो गया। मुस्कान ने साहिल से मिलने की इच्छा भी जताई लेकिन जेल पुलिस ने इसकी इजाज़त नहीं दी।