मेसेज के ज़रिए बेंगलुरु में बॉस ने 2.5 महीने से काम कर रहे कर्मी को निकाला
बेंगलुरु में एक स्टार्टअप के बॉस ने 2.5 महीने से काम कर रहे एक कर्मी को 'आपके साथ काम नहीं कर सकते' का मेसेज भेजकर नौकरी से निकाल दिया है। 6 महीने के इंटर्नशिप एक्सपीरियंस वाले कर्मी ने रेडिट पर बताया, "मैंने बतौर फ्रंटएंड डेवलपर काम शुरू किया था...मैं कुछ एरर सॉल्व नहीं कर पाया...हारा हुआ महसूस कर रहा हूं।"