मिस यूनिवर्स-2025 में वॉक के दौरान स्टेज से गिरीं मिस जमैका, वीडियो आया सामने
थाईलैंड में हो रहे मिस यूनिवर्स 2025 में ईवनिंग गाउन राउंड के दौरान मिस जमैका गैब्रिएल हेनरी स्टेज से गिर गईं जिसका वीडियो सामने आया है। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं और उन्हें कोई गंभीर या जानलेवा चोट नहीं लगी है।