मरीज़ को यूपी के अस्पताल में चढ़ाए गए नकली प्लेटलेट्स, DM ने जांच के लिए गठित की टीम
कौशांबी (यूपी) के निजी अस्पताल में मरीज़ को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे शख्स को जांच में डेंगू बताया गया व प्लेटलेट्स कम होने की बात बताकर उसे भर्ती कर लिया गया। शख्स गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है व ज़िलाधिकारी ने जांच के लिए टीम गठित की है।