महाराष्ट्र के CM फडणवीस ने आशा भोसले की मौजूदगी में गाया उनका गाना 'अभी न जाओ छोड़कर'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र रेडियो फेस्टिवल के दौरान मशहूर गायिका आशा भोसले की मौजूदगी में उनका प्रसिद्ध गाना 'अभी न जाओ छोड़कर' गाया। गाने के दौरान आशा भोसले मुस्कुराती हुई नज़र आईं। कार्यक्रम में आशा भोंसले के नाम पर 'महाराष्ट्र आशा रेडियो गौरव अवॉर्ड' की घोषणा भी की गई।