महाराष्ट्र के गोटखिंडी की मस्जिद में है गणेश की मूर्ति, मुस्लिम भी करते हैं पूजा
महाराष्ट्र के गोटखिंडी गांव में करीब 64-वर्षों से मस्जिद में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है और मुस्लिम भी पूजा करते हैं। 1961 में गणपति उत्सव के दौरान गांव के चौराहे पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित हुई थी और अचानक बारिश होने पर दोनों समुदाय के लोगों ने इसको भीगने से बचाने के लिए मस्जिद में स्थापित किया था।