महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में स्वास्थ्य की नई सुबह, अब जंगलों तक पहुंचेगी इलाज की सुविधा
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) के आदिवासी इलाकों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से अब मोबाइल मेडिकल यूनिट्स सीधे जंगलों तक पहुंच रही हैं। ‘सर्च’ संस्था और स्वास्थ्य विभाग की साझेदारी से 70 गांवों में लोगों को नि:शुल्क इलाज, जांच और दवाएं मिल रही हैं। यह पहल आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्रांति की नई शुरुआत मानी जा रही है।