महाराष्ट्र के लवासा को क्यों कहा जाता है 'भारत का इटली'?
पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित लवासा देश का एक बेहद खूबशूरत शहर है जिसे 'भारत का इटली' कहा जाता है। लवासा की रंगीन इमारतें और यूरोपीय-शैली की वास्तुकला, खासकर पोर्टोफिनो जैसी डिज़ाइन पर्यटकों को इटली का अनुभव कराती हैं, इसी वजह से इसे भारत का इटली कहते हैं। यहां ट्रेकिंग, साइकलिंग और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां भी की जा सकती हैं।