महिला टीचर ने 16 साल के छात्र के साथ यूएस में बनाए संबंध, फिर सहकर्मी को बताया; पहुंच गई जेल
मिशिगन (अमेरिकी) में एक 26-वर्षीय महिला टीचर को 16-वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीचर ने एक सहकर्मी को संबंध के बारे में बताया था जिसने पुलिस को सूचित किया। यह संबंध 2023 में शुरू हुआ था और दोषी पाए जाने पर महिला को 15 साल तक की जेल हो सकती है।