महिला प्रिंसिपल को धमकाने के लिए छत्तीसगढ़ में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, हुआ गिरफ्तार
सूरजपुर (छत्तीसगढ़) में महिला प्रिंसिपल को कथित तौर पर धमकाने के लिए एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में बंदूक लेकर पहुंच गया। प्रिंसिपल ने घटना का वीडियो चोरी छिपे रिकॉर्ड कर लिया जिसके सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि अनुपस्थिति लगाने को लेकर शिक्षक ने उसे धमकाया था।