महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में क्या रहे हैं सबसे बड़े सफल रनचेज़?
महिला वनडे विश्व कप-2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (338) चेज़ किया है। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 330 रन चेज़ किए थे। वहीं, 2024 में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 302 जबकि 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 288 रन चेज़ किए थे।