महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले डिप्रेशन का दोगुना अधिक खतरा रहता है: स्टडी
'नेचर कम्युनिकेशन्स' जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, महिलाओं में अपने जीवनकाल में डिप्रेशन अनुभव करने की संभावना पुरुषों की तुलना में दोगुनी होती है। शोधकर्ताओं ने महिलाओं-पुरुषों के डीएनए में डिप्रेशन का कारण बनने वाले 7,000 जीन वैरिएंट का पता लगाया जबकि महिलाओं में इसके अलावा भी 6,000 अतिरिक्त जीन वैरिएंट पाए गए जो डिप्रेशन पैदा कर सकते हैं।