ये आदतें हैं फोन के लिए 'स्लो पॉइज़न', सुधार लें वरना पछताना पड़ेगा
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियों के कारण मोबाइल जल्दी खराब होने लगता है। फोन को रातभर चार्ज करना, बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करना और सस्ता चार्जर इस्तेमाल करना फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ को घटा देता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन आदतों में बदलाव करने से मोबाइल की बैटरी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो सकती है।