2025 जीआरओएचई-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट की सूची के अनुसार, डीएलएफ भारत की सबसे मूल्यवान रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मूल्यांकन ₹2 लाख करोड़ से अधिक है। इसके बाद लोढ़ा या मैक्रोटेक डेवलपर्स, इंडियन होटल्स कंपनी, प्रेस्टीज़ एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, गोदरेज, ओबेरॉय, फीनिक्स मिल्स, अदाणी रियल्टी, एम3एम इंडिया और अपर्णा कंस्ट्रक्शन्स ऐंड एस्टेट्स का स्थान आता है।