यूके में बिल्ली ने ट्रेन से अकेले किया 17 मील का सफर, रेलवे ने दिया जीवनभर का फ्री पास
ब्रिटेन में टिली नामक 2 वर्षीय बिल्ली ने ट्रेन से अकेले 17 मील से अधिक का सफर तय किया जिसके बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बिल्ली को जीवनभर मुफ्त यात्रा का पास दिया है। रेलवे ने कहा, "हमारी मूंछों वाली यात्री फिर से अपने रोमांचक सफर पर निकलना चाहे तो उसके लिए हमने खुद का 'कैट2गोस्मार्ट कार्ड' जारी किया है।"