यूट्यूब ने नया AI डबिंग फीचर किया पेश, क्रिएटर्स के लिए होगा उपयोगी
यूट्यूब ने यूज़र्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नया एआई डबिंग फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो को कई भाषाओं में डब कर सकेंगे और थंबनेल को दर्शकों की भाषा के हिसाब से बदल पाएंगे। यह सुविधा जेमिनाई की मदद से अनुवाद को ऑटोमैटिक बनाता है और क्रिएटर के लहजे व भाव को बनाए रखता है।