यूपी के खीरी में 5 हज़ार सीएसआर स्पेशल किट बनीं बाढ़ पीड़ितों का सहारा
लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर 5 हज़ार सीएसआर स्पेशल किट बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गईं। करीब ₹45 लाख की लागत से तैयार इन किट में मच्छरदानी, छाता, टॉर्च, सेनेटरी पैड और थर्मस शामिल हैं। किट निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और बुज़ुर्गों को प्राथमिकता से दी जा रही हैं।