यूपी के शख्स ने पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- बच्चों को मैं पाल लूंगा
संतकबीरनगर (यूपी) में बीते दिनों एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करा दी। लोगों ने बताया कि शख्स की 2017 में शादी हुई थी व दोनों के 2 बच्चे भी हैं। बकौल ग्रामीण, महिला ने प्रेमी संग रहने की इच्छा जताई थी जिसके बाद शख्स ने उनकी शादी कराकर बच्चों को खुद पालने की बात कही।