यूपी में 6 ज़िलों के डीएम समेत 16 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, सूची आई सामने
उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 ज़िलों के डीएम समेत 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या, चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली, संजय चौहान को अमेठी, अवनीश कुमार राय को बदायूं और शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को इटावा का नया डीएम बनाया गया है। वहीं, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का ज़िलाधिकारी बनाया गया है।