यूपी में MLA का रिश्तेदार होने का शख्स दिखा रहा था रौब, पुलिस ने थैंक्यू बोलकर फॉर्च्यूनर की सीज़
वाराणसी (यूपी) में पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान एक शख्स ने बिना नंबर प्लेट वाली फॉर्च्यूनर पर विधानसभा का स्टीकर लगाकर खुद को विधायक का रिश्तेदार बताया जिसके बाद पुलिस ने थैंक्यू बोलकर उसकी फॉर्च्यूनर सीज़ कर ली। शख्स ने खुद को भदोही के विधायक का करीबी बताया और उसकी कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी।